जबलपुर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर में पिछले समय से बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम को लेकर जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिए, जिनके परिपालन में पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से मध्य रात्रि के बाद कॉम्बिंग गश्त चलाई गई। जिसमें विभिन्न मामलों में फरार अपराधी एवं वारंटी पकड़े गए। शहर एवं देहात के थानों के द्वारा चलाए गए इस संयुक्त अभियान में 218 वारंटी फंसे। कॉम्बिग गश्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक,सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।
टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 101 गैर म्यादी वारंटियों एवं 117 गिरफ्तारी वारंटियों को पकडा गया तथा 123 जमानती वारंट भी तामील किए गए, साथ ही देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ एवं रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड के साथ-साथ मुसाफिरखाना में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई। इस वृहद कॉम्बिंग गश्त में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, समर वर्मा,प्रदीप कुमार शेण्डे, सूर्यकांत शर्मा, सोनाली दुबे तथा सभी सीएसपी, डीएसपी सहित सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक