लोहरदगा, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । अमर शहीद पांडेय गणपत राय की 216 वीं जयंती उनके पैतृक गांव भंडरा प्रखंड के भंवरों में मनाई गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा र्तिकी मौजूद थी।
इस मौके पर अमर शहीद पांडेय गणपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं। उनके बताए मार्ग पर हमें चलने की जरूरत है। अमर शहीद पांडेय गणपत राय ने आजादी की लड़ाई में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर जिले के उपायुक्त डॉक्टर प्रसाद कृष्ण वाघमारे, एसपी हारिश बिन जमा सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।
इस मौके पर जिला प्रशासन के जरिये विकास मेला का भी आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों के जरिये अपने उत्पादों की प्रदर्शनी की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर