Jharkhand

प्रश्न मंच प्रतियोगिता में 16 विद्यालयों के 216 छात्रों ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम में शामिल अतिथि
कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं
प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राएं

रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित

रामगढ़, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में रांची विभाग के चार संकुल से 16 विद्यालयों के 216 छात्रों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्याम सुंदर परशुरामपुरिया, स्थानीय विद्यालय के सचिव शंकर लाल अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक गोपाल विश्वकर्मा, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। इस उद्घाटन सत्र में स्वागत गीत एवं नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम संयोजक डकरा विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल विश्वकर्मा ने वैदिक गणित एवं विज्ञान के गौरवपूर्ण इतिहास का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। मौके पर मुख्य अतिथि सुंदर परशुरामपुरिया ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होने से भैया बहनों का मनोबल बढ़ता हैं एवं उनके सर्वांगीण विकास में भी सहयोग होता है।

प्रतियोगिता में मोराबादी और पतरातु थर्मल स्कूल रहा अव्वल

प्रांतीय योजना अनुसार विषय संगणक, विज्ञान एवं वैदिक गणित की प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में ओवरऑल प्रथम स्थान पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मोरहाबादी और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातु थर्मल रहा। वहीं द्वितीय स्थान पर डकरा तथा रामगढ़ विद्यालय रहा। कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top