
नाहन, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जल संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘कैच द रेन 2024’ अभियान के तहत जिला सिरमौर में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 3672 पेयजल और सिंचाई योजनाओं का लक्ष्य तय किया गया है। इनमें से अब तक 2157 योजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष 1515 योजनाओं पर तेजी से कार्य जारी है।
इस संबंध में जानकारी उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने शुक्रवार काे उपायुक्त कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अब तक 27 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है, जिससे चेक डैम, तालाब, टैंक, छत जल संग्रहण संरचनाएं, कुएं, बावड़ियों का पुनर्भरण, सोक पिट और पारंपरिक जल स्रोतों का संरक्षण किया गया है। इसके अलावा जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता शिविर, पौधारोपण और कृषि-बागवानी गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने निर्देश दिए कि नए भवनों के निर्माण में रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। साथ ही नगर परिषद अधिकारियों को जल स्रोतों की साफ-सफाई और क्लोरीनेशन सुनिश्चित करने को कहा गया। नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के तहत जल के महत्व पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग को आगामी ग्राम सभाओं में जल संरक्षण को एजेंडे में शामिल करने और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने बताया कि जिले के 266 सरकारी स्कूलों में सक्रिय इको क्लबों के माध्यम से जल संरक्षण और पौधारोपण गतिविधियों को और गति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि भू संरक्षण विभाग द्वारा जिले में 32 जल भंडारण टैंकों का निर्माण किया गया है, जिन पर 50% अनुदान भी प्रदान किया गया। कृषि विभाग को किसानों को प्राकृतिक खेती और मोटे अनाज की खेती के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए गए।
सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे ‘कैच द रेन’ अभियान के तहत चलाई जा रही सभी योजनाओं की जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें ताकि कार्य की निगरानी सटीक रूप से की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
