धर्मशाला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) हेतू आए आवेदनों में से 2101 आवेदन बिना फीस व अधूरे पाए गए हैं जिसके चलते इन आवेदन पत्रों को बोर्ड ने रद्द कर दिया है। रद्द किए गए आवेदकों की सूची बोर्ड वेबसाइट की रिजेक्शन लिस्ट के तहत उपलब्ध करवा दी गई है।
गौरतलब है कि बोर्ड की ओर से टेट नवंबर 2024 का आयोजन किया जाना है, जिसके तहत टीजीटी आर्टस, टीजीटी मेडिकल व टीजीटी नॉन मेडिकल, लेंगुएज टीचर, जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू टेट के लिए आनलाइन आवेदन 28 सितंबर से 21 अक्टूबर तक आमंत्रित किए थे।
बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के मामले संख्या सीडब्ल्यूपी नंबर 8218 एंड 8425 आफ 2023, सीडब्ल्यूपी नंबर 4836 एंड 5030 आफ 2024 के तहत हुए आदेशों की अनुपालना में पीटीशनर्स से 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
शुल्क सहित मिले 35031 आवेदन
बोर्ड सचिव ने बताया कि विभिन्न विषयों की टेट परीक्षाओं के लिए 37132 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 35031 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए, जबकि 2101 आवेदन पत्र बिना शुल्क व अधूरे पाए गए, जिन्हें रद किया गया है।
पांच नवंबर तक जमा करवाएं शुल्क संबंधी दस्तावेज
उधर बोर्ड सचिव ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने निर्धारित तिथि के दौरान शुल्क जमा करवाया है और उनका नाम रद्द सूची में अंकित है तो ऐसे परीक्षार्थी 5 नवंबर तक अपने शुल्क से संबंधित दस्तावेजों को बोर्ड कार्यालय में करवाएं, यदि समय पर शुल्क जमा करवाने की पुष्टि होती है तो ऐसे परीक्षार्थियों को रोल नंबर जारी किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया