उन्नाव, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के युवाओं काे राेजगार मिल सके, इसकाे लेकर उत्तर प्रदेश की याेगी सरकार बेहद ही संजीदा है। याेगी सरकार के प्रयासाें से इजरायल में युवाओं काे राेजगार मिल रहा है और युवा वहां पहुंच भी रहे हैं। इसी क्रम में अब उन्नाव से 21 युवा राेजगार के लिए इजरायल जाएंगे।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इजराइल हेतु अंतिम रूप से चयनित 21 निर्माण श्रर्मिकों को आज कार्यालय बुला कर पुलिस जांच, चिकित्सीय परीक्षण, बीजा फार्म एवं स्वतः घोषणा प्रपत्र भरे जाने के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ ही चयनित अभ्यर्थियों की सूची पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राप्त करा दी गयी हैं। जिससे पुलिस बैरिफिकेशन एवं चिकित्सा प्रमाण की प्रक्रिया ससमय पूर्ण करा कर अभ्यर्थी अपने अभिलेख जिला सेवायोजन कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित