Jammu & Kashmir

14 से 22 जनवरी तक होगा 21 कुंडीय श्री महाविष्णु यज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन

14 से 22 जनवरी तक होगा 21 कुंडीय श्री महाविष्णु यज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन

जम्मू, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्री रेहल धाम में 14 से 22 जनवरी तक भव्य 21 कुंडीय श्री महाविष्णु यज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। श्री रेहल संत समाज न्यास के महंत राम नारायण दास शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस आयोजन की घोषणा की और श्रद्धालुओं को पूरे मन से इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। महंत राजेश बिट्टू जी और मठों के अन्य प्रमुख संत इस शुभ अवसर पर शामिल होंगे।

महंत राम नारायण दास शास्त्री ने कहा हमें इस आध्यात्मिक आयोजन को आयोजित करते हुए बहुत खुशी हो रही है और हम सभी श्रद्धालुओं से इस पवित्र पुण्य में भाग लेने के लिए तन, मन और धन से योगदान देने का आह्वान करते हैं। कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं बताते हुए उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को गणेश पूजा और जलयात्रा का आयोजन किया जायेगा। इसी के साथ 15 जनवरी को मंडप प्रवेश और पूजा, 16-21 जनवरी तक दैनिक पूजा (सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक) उसके बाद हवन (दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक) के साथ 22 जनवरी को पूर्णाहुति होगी और यज्ञ का समापन होगा।

संत समाज न्यास के महासचिव महंत राजेश बिट्टू जी ने इस आयोजन के लिए महंत दुर्गा दास जी महाराज जी के आशीर्वाद पर जोर दिया। उन्होंने आयोजन स्थल रेहल स्टेडियम (बिश्नाह) की सुविधा का उल्लेख किया और अधिक से अधिक भागीदारी का आग्रह किया। यज्ञ और भागवत कथा के अलावा सनातन धर्म से जुड़े युवा कार्यक्रम के दौरान रामलीला का प्रदर्शन भी करेंगे। कार्यक्रम में प्रेरक कथाव्यास के रूप में खेम राज शास्त्री जी और यज्ञ आचार्य के रूप में तरसेम शास्त्री शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top