Haryana

सोनीपत में पराली जलाने वाले 21 किसान मंडियाें में नहीं बेच पाएंगे फसल

13 Snp-2   सोनीपत:उपायुक्त डा. मनाज कुमार अधिकारियों         की बैठक लेते हुए।

पराली जलाने वाले किसानों की जमीन

जमाबंदी में रेड एंट्री की कार्यवाही होगी

-मुण्डलाना क्षेत्र में पराली जलाने

की घटना पर उपायुक्त ने संबंधित कृषि एवं पुलिस कर्मचारी पर कार्यवाही के निर्देश

सोनीपत, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि जिले में पराली जलाने वाले 21 किसानों पर कार्रवाई की

गई है। इरसके से मिली सूचना के आधार पर 12 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जबकि

3 अन्य किसानों पर एफआईआर और 6 पर जुर्माना लगाया गया है। साथ ही ग्रैप-2 की सख्ती

से पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन कदम उठा रहा है और नियमों का उल्लंघन करने

वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

बुधवार

को उपायुक्त ने किसानों से अपील की कि वे पराली और धान के अवशेषों का प्रबंधन करें

और उसे न जलाएं। जो किसान पराली जलाते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी और

उनकी जमीन की जमाबंदी में रैड एंट्री की जाएगी, जिससे अगले दो सालों तक वे मेरी फसल-मेरा

ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल नहीं बेच पाएंगे और कृषि विभाग की किसी भी योजना का लाभ

नहीं ले पाएंगे। किसान सरकार द्वारा दी जा रही प्रति एकड़ एक हजार रुपये की आर्थिक

सहायता का लाभ उठाने का आग्रह किया।

डॉ.

कुमार ने हाल ही में मुण्डलाना क्षेत्र में पराली जलाने की घटना पर संबंधित कृषि व

पुलिस कर्मचारियों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने शहरों में कचरा जलाने

पर सख्ती करने के लिए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही की स्थिति में

उनके खिलाफ भी कार्यवाही होगी। साथ ही, ग्रैप-2 की कड़ी पालना सुनिश्चित करने के लिए

एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का निर्देश दिया, जो जिले के सभी डस्ट मैटेरियल

स्टॉकों की जांच करेगी और अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों पर कार्यवाही करेगी।

शहरों

में प्रदूषण रोकने के लिए आवासीय क्षेत्रों और सड़कों पर स्मॉग गन और पानी का छिड़काव

सुनिश्चित करें। एसडीएम गोहाना को विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि वे क्षेत्र में धान

की कटाई पर नजर रखें और भविष्य में आगजनी की घटनाएं रोकें। लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों

और कर्मचारियों के खिलाफ सीएक्यूएम के एक्ट-14 के तहत सख्त कार्रवाई करें।

इस मौके

पर एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, एसीपी अमित धनखड़, कृषि

एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ पवन शर्मा, डीआरओ हरिओम अत्री, प्रदूष्ण कंट्रोल

बोर्ड से आरओ प्रदीप सिंह, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, डीएफएससी हरबीर, एचएसवीपी से पवन

कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ गीता दहिया, पीडब्ल्यूडी से एक्सईएन पंकज गौड़, कृषि विभाग

से सहायक अभियंता नवीन हुड्डा, एडीओ मनोज कुमार एटीपी अनिल कुमार सहित संबंधित विभागों

के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top