Maharashtra

महाराष्ट्र में आचार संहिता उल्लंघन की 2062 शिकायतें दर्ज, 234 करोड़ का माल व कैश  बरामद 

महाराष्ट्र :921 उम्मीदवारों के आवेदन रद्द , 7 हजार 73 उम्मीदवारों के आवेदन वैध

मुंबई, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले की अभी तक 2062 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 2059 शिकायतों का निपटारा चुनाव आयोग ने कर दिया गया है । आचार संहिता के दाैरान राज्य में अब तक 234 करोड़ 49 लाख की अवैध व शराब आदि जब्त किया जा चुका है। यह जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने शुक्रवार काे दी है।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर 2024 से लागू है। राज्यभर में 15 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर 2024 तक सी-विजिल ऐप पर कुल 2062 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 2059 शिकायतों का निपटारा किया गया है। अन्य शिकायतों पर चुनाव आयोग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने विभिन्न जांच एजेंसियों के माध्यम से अवैध धन, शराब, ड्रग्स और कीमती धातुओं आदि के मामले में कुल 234 करोड़ 49 लाख का माल व कैश जब्त किया गया है।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि सतर्क नागरिकों को आचार संहिता का पालन कराने में मदद करने वाला सी-विजिल ऐप किसी भी ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के बाद संबंधित टीम द्वारा जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाती है।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top