इंदौर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन 41वीं यूरेशियन ईएजी ग्रुप की प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप की आज से इंदौर में शुरू होने जा रही है। यहां ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आगामी 29 नवंबर तक आयोजित पांच दिवसीय बैठक में 23 देशों के करीब 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस प्रतिष्ठा पूर्ण आयोजन में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ रणनीति बनाने पर मंथन होगा।
इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने बताया कि यूरेशियन की प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप की यह बैठक भारत में करीब 16 वर्षों के बाद आयोजित हो रही है। इस बैठक के दौरान अलग-अलग सत्र में होने वाली चर्चा में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और विभिन्न केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान यहां आ चुके हैं। देश-विदेश के प्रतिनिधियों का इंदौर आगमन के भारतीय परम्परा के अनुसार स्वागत-सत्कार किया गया।
उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय बैठक के दौरान समस्त अतिथि राजवाड़ा, लालबाग सहित अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर जाएंगे। ये मेहमान 56 दुकान सराफा चौपाटी भी पहुंचेंगे. सभी अतिथियों के लिए शहर के विभिन्न होटल्स में ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहां पर उनके लिए मनी एक्सचेंज काउंटर और स्वास्थ्य चेकअप सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।
संभाग आयुक्त सिंह ने बताया कि डेलीगेट्स के इंदौर के प्रतिष्ठित डेली कॉलेज एवं धार जिले के मांडव सहित प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भ्रमण की व्यवस्था भी की गई है। इस आयोजन की स्मृति को चिरस्थायी स्वरूप देने के लिए आयोजन स्थल के निकट ही वृक्षारोपण के लिए यूरेशियन गार्डन विकसित किया गया है। आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
आयोजन में नौ सदस्य देशों एवं 15 ऑब्जर्वर देशों के 200 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। मनी लांड्रिंग एवं आतंकवाद के वित्त पोषण के खिलाफ रणनीति बनाने के उद्देश्य से हो रही इस बैठक में 28 नवंबर को राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री सहित प्रदेश के मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी 27 नवंबर को इंदौर आएंगे।
शेड्यूलः ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पहले दिन अलग-अलग वर्किंग ग्रुप की बैठकों का दौर शुरू होगा। इसी दिन शाम को डेली कॉलेज में कल्चरल नाइट और डिनर होगा। दूसरे दिन 26 नवंबर को पूरे दिन मीटिंग चलेगी। तीसरे दिन 27 नवंबर को दोपहर में मेहमान मांडू के नजारे देखेंगे, रात को वापस होटल लौटेंगे। अगले दिन 28 नवंबर को ईएजी प्लेनरी शेषन का औपचारिक शुभारंभ होगा। इसी दिन ग्रुप फोटो भी होगा। शाम को अवॉर्ड सेरेमनी होगी।
शहर में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की यूरेशियन समूह की 41वीं ईएजी बैठक में शामिल होने वाले सभी अतिथियों के लिए छप्पन दुकान पर सभी पकवान निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे। उन्हें जिस दुकान पर जो पकवान पसंद आएगा, वे उसे खा सकेंगे। छप्पन दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि अतिथि सत्कार के लिए हमारा शहर हमेशा प्रसिद्ध रहा है। बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि से छप्पन की सभी दुकानों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हमने एजेंसी को हाईजीन लेवल का ऑडिट करने के लिए भी कहा है।
(Udaipur Kiran) तोमर