हरिद्वार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलियर थाना पुलिस ने धनौरी तिरछे पुल पर चेकिंग के दौरान चार युवकाें को अवैध मांस के साथ गिरफ्तार किया है। चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सलेमपुर के कुछ युवक कलियर में अवैध मांस लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने धनोरी में तिरछा पुल पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दाैरान सामने से एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी, जिसको रोका गया। पुलिस ने गाड़ी में पांच बड़े कट्टे और करीब दो सौ किलो मांस बरामद किया।
कलियर थाना प्रभारी दिलबर नेगी ने बताया कि अल्तमस, सैफ, नफीस और अकरम निवासीगण सलेमपुर थाना सिडकुल हरिद्वार को दो सौ किलो अवैध मांस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में उप निरिक्षक हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान, कांस्टेबल रिपेन्द्र, विजयपाल, बलबीर सिंह चौहान शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला