Haryana

जींद: गाड़ी से 200 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद, चालक हुआ फरार

लोगो।

जींद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जुलाना खंड के गांव किलाजफरगढ़ के निकट स्पेशल स्टाफ करनाल यूनिट ने एक कार से 200 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। गाड़ी की नंबर प्लेट को बदला गया था। डोडा पोस्त वाली कार के आगे पायलेट गाड़ी भी चल रही थी। पुलिस ने दो तस्करों को का काबू कर लिया। जबकि एक तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया। जुलाना थाना पुलिस ने पकडे गए तथा फरार तस्कर के खिलाफ नशीले पदार्थ तस्करी करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स युनिट करनाल को सूचना मिली थी कि समाना पंजाब निवासी कर्णदीप,सतनाम तथा गाव कागथली निवासी अमरेंद्र नशीले पदार्थों की तस्करी करते हंै। जो समारिया कलां राजस्थान से नशीला पदार्थ लेकर कर्णदीप अपने गाड़ी से नेशनैल हाइवे 152डी से गांव किलाजफरगढ़ उतरेगा। उसने गाड़ी की नंबर प्लेट को बदला हुआ है। गाड़ी को उसके साथी अमरेंद्र तथा सतनाम दूसरी गाड़ी से पायलेट कर रहे हैं। जिसके आधार पर टीम ने गांव किलाजफरगढ़ एग्जिट पर नजर रखनी शुरू कर दी। पहले पायलेट गाड़ी आई। जिसे पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर लिया। कुछ समय के बाद वैंटो गाड़ी आई।

पुलिस कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो आरोपित ने उन पर चढ़ाने की कोशिश की। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो आरोपित कुछ दूरी पर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। पुलिसकर्मियो ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमे 200 किलो डोडा पोस्त भरा पाया गया। जुलाना थाना पुलिस ने पकड़े गए अमरेंद्र व सतनाम तथा फरार कर्णदीप के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक, सरकारी कार्य में बाधा डालने, धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। जुलाना थाना के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने गुरुवार काे बताया कि डोडा पोस्त को तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा था। दो तस्करों को काबू कर लिया गया है। जबकि एक फरार होने मे कामयाब हो गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा शर्मा

Most Popular

To Top