पुंछ, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुंछ जिले के खनेतर इलाके में शुक्रवार को बस की टक्कर से 20 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि खनेतर के पास एक मोटरसाइकिल सवार की बस से टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शाहिद अहमद (20) पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी कलाई के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता