Chhattisgarh

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में शामिल होंगे 20 हजार विद्यार्थी

समूह में खड़े हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार धमतरी के सदस्यगण।

धमतरी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा देश भर में आयोजित किए जाने वाले भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2024 में धमतरी जिले के धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा ब्लाक में 20 हजार विद्यार्थी शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। यह परीक्षा 19 अक्टूबर को जिले के शालाओं में कक्षा पांचवीं से 12 तक एवं महाविद्यालयों में एक साथ आयोजित की जाएगी।

गायत्री शक्तिपीठ के जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की तैयारी के लिए शालाओं में निरंतर संपर्क अभियान जारी है। नामिनल रोल जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। यह परीक्षा सन 1994 से पूरे देश भर के 22 राज्यों में 11 भाषाओं में, लगभग दो लाख शालाओं में चार लाख शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से संपन्न किया जाता है। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संस्कार वान बनाना, छिपी प्रतिभा को निखारना, सामान्य ज्ञान के साथ, अध्यात्म एवं विज्ञान का ज्ञान, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भारत देश की संस्कृति से परिचित कराना है। परीक्षा में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को शामिल करने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक प्रदीप देवांगन के नेतृत्व में पांचों ब्लाक के परीक्षा प्रभारी, ब्लाक समन्वयक गण, इकाई प्रमुख एवं गायत्री परिजन शालाओं में पहुंचकर प्राचार्यों, प्रधान पाठक गणों एवं प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाओं से सहयोग के लिए निवेदन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय हो कि सन् 2023 में जिले भर से 16531 विद्यार्थी शामिल हुए थे। संपर्क अभियान के अंतर्गत कुरुद ब्लाक में नवोदय विद्यालय, आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल, गुरु घासीदास शासकीय महाविद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय कुरुद, धमतरी ब्लाक में विद्याकुंज लोहरसी, एकलव्य विद्यालय पत्थर्री डीह, शाउमावि सलोनी, छूही, शाउमावि बोरसी, माध्यमिक शाला लीलर, सहित धमतरी नगर के प्रमुख विद्यालयों में प्रचार प्रसार एवं संपर्क अभियान किया गया है।

संपर्क अभियान में प्रमुख रूप से जिला संयोजक प्रदीप देवांगन, सचिव लक्ष्मण यादव, कोषाध्यक्ष मोहन गंजीर, डाॅ. रामचंद्र मेश्राम, उगेश बंसोर, छबिलाल सिन्हा, संदीप देशमुख, पुरुषोत्तम निर्मलकर,सहित सभी परिजन, साधना देवांगन प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी कुरूद, बंशीलाल यदु, शांति लाल साहू, कार्तिक राम साहू , केवल राम साहू,कमल साहू, टीकाराम साहू, मोहन साहू, राम कुमार सामरथ, रमेश सार्वा,गोम सिंग ध्रुव सहित सभी परिजन जुटे हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top