
मीरजापुर, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थाना लालगंज पुलिस ने शनिवार को एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से कुशियरा जंगल में मुठभेड़ के दौरान 20 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि जिगना थाना के मचहां निवासी आशीष कुमार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपित के दाए पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उसके पास से तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। आराेपित गो तस्कर है और उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
———–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
