CRIME

शादी कराने का झांसा देकर युवक से ऐंठे 20 लाख

शादी कराने का झांसा देकर युवक से ऐंठे 20 लाख

जयपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । विश्वकर्मा थाना इलाके में शादी कराने का झांसा देकर 20 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बहाने बनाकर आरोपित डिमांड कर रुपए लेते रहे और फिर शादी के लिए दिए रुपए वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित युवक थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा के रोड नंबर-17 निवासी 30 वर्षीय युवक ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी शादी करने का झांसा देकर आरोपी बिचौलियों ने उसे अपने जाल में फांस लिया और अच्छे परिवार की सुंदर-सुशील लड़की से शादी कराने का झांसा देते रहे। मई-2024 से फरवरी-2025 तक शादी कराने के नाम पर विभिन्न बैंक अकाउंट में 19 लाख 74 हजार 275 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बार-बार रुपयों की और डिमांड करने लगे। परेशान होकर शादी के लिए दिए रुपए मांगने पर आरोपियों ने झूठे केस में फंसाने के साथ ही जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top