कन्नौज, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । रेलवे स्टेशन पर शनिवार को निर्माणाधीन लेंटर अचानक ढह गया। मलबे में 20 मजदूर दब गए। राहत बचाव कार्य करते हुए अब तक छह लोगों को बाहर निकाला गया है। सीनियर अफसरों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बनायी जा रही थी। शनिवार सुबह लेंटर डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरा लेंटर ढह गया। मलबे में 20 मजदूर दब गए। हादसे की सूचना पाकर रेल और जिला प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। सरकारी अस्पतालों और निजी नर्सिंग होम्स को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। फायर फाइटर्स और एम्बुलेंस मौके पर संघर्ष कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) झा