पूर्णिया, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
पूर्णिया पुलिस ने बच्चों की तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने ग्राहक बनकर छापेमारी कर 20 दिन की एक मासूम बच्ची को भी बरामद किया है। तस्कर इस बच्ची को एक लाख रुपये में बेचने की फिराक में थे।
घटना बीती रात साढ़े नौ बजे की है। एएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष टीम ने के.नगर थाना क्षेत्र के सत्यम धर्म कांटा के पास से तस्करों को दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में मधुबनी थाना क्षेत्र के लंका टोला निवासी संगीता रानी और कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के छोटी चातर गांव निवासी अंकित राज मेहता व अविनाश कुमार मेहता शामिल हैं।
पूछताछ में सामने आया कि संगीता रानी विभिन्न अस्पतालों में डिलीवरी कराने का काम करती थी और वहीं से नवजात बच्चों को हासिल करती थी। गिरोह पहले भी दो बच्चों की बिक्री कर चुका है। इस धंधे में कुछ एएनएम की भी संलिप्तता सामने आई है, जिनपर कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को पत्र लिखा जा रहा है।
गिरोह लड़कियों को एक लाख और लड़कों को दो लाख में बेचता था। बरामद बच्ची को पुलिस ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान को सौंप दिया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महीने पहले बचपन बचाओ आंदोलन से एसपी कार्तिकेय शर्मा को गुप्त सूचना मिली। इसके बाद एडीसीपीयू की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने कस्टमर बनकर तस्करों से संपर्क किया और रंगे हाथों पकड़ लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह