Uttrakhand

20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

नशा तस्कर व बरामद शराब

हरिद्वार, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। निकाय चुनाव के दृष्टिगत शराब आदि मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी स्थित खंडहर के पास से कपिल पुत्र मुकेश निवासी लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 20 पेटी बरामद हुई हैं। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, एसआई नवीन सिंह नेगी, कांस्टेबल रोहित कुमार, मनोज डोभाल, अमित गौड़, अर्जुन चौहान शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top