जयपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ कांग्रेसी पार्षदों के बाद अब बीजेपी पार्षदों ने भी मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को 20 से ज्यादा बीजेपी पार्षदों ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, बीजेपी प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी और जयपुर शहर अध्यक्ष को मिल मुनेश गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
पार्षदों का कहना है कि नगर निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो में उनके खिलाफ आरोप भी सिद्ध हो गए हैं। ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द बर्खास्त कर उनके खिलाफ अभियोजन स्वीकृति दी जानी चाहिए। इस मांग को लेकर बीजेपी के सभी पार्षदों ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था। जिस पर मंत्री जी ने भी सहमति जताते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी और जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने भी कांग्रेस की मेयर के काम काज को लेकर नाराजगी शहर की है। इसके साथ ही हमें जल्द सरकार के स्तर पर मेयर के खिलाफ कार्रवाई कर नगर निगम में समितियां के गठन का आश्वासन दिया गया है। अब हम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे।
गौरतलब है कि नगर निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के पति को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पट्टे की एवज में रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में मुनेश गुर्जर की भूमिका की जांच की जा रही है। जिसको लेकर कांग्रेसी पार्षदों के साथ अब बीजेपी पार्षदों ने मेयर को बर्खास्त कर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को अभियोजन स्वीकृति देने की मांग शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार मीना