Haryana

सिरसा में 11 बजे तक 20.77% वोटिंग, अभय चाैटाला के हलके में सबसे कम हुआ मतदान

अजय सिंह चौटाला मतदान कर बाहर आते परिवार के साथ
मतदान कर बाहर सर्व मित्र कंबोज

सिरसा, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले की 5 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। जिले की 5 विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक 20.77% वोटिंग हुई है। रानियां सीट पर 24.90% मतदान हुआ। जबकि ऐलनाबाद सीट पर सबसे कम 17% मतदान हुआ। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा,8अक्टूबर को नतीजे आएंगे। सिरसा जिले में कुल मतदाता 10 लाख 6 हजार 115 हैं और 996 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 5 विधानसभा सीटों पर 66 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

सिरसा के पोलिंग बूथ नंबर-22 में जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वोट डाला। दुष्यंत चौटाला खुद गाड़ी चला कर मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने हरियाणा की जनता से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top