छतरपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । विगत दिवस थाना किशनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टपरन पुरवा की एक अस्वस्थ महिला की दो अपरिचित व्यक्तियों द्वारा झाड़ फूंक कर स्वस्थ करने के नाम पर घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3), 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
थाना किशनगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये, क्षेत्र का भ्रमण किया गया, मूवमेंट की जानकारी ली गई। खुफिया तंत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि अमानगंज क्षेत्र के नाथ(सपेरा) इधर घूम रहे थे। किशनगढ पुलिस अमानगंज तरफ रवाना हुई।
थाना किशनगढ़ पुलिस द्वारा एकत्रित साक्ष्य व संदेह के आधार पर दो संदेहियों से पूछताछ की गई, फरियादिया के परिजनों द्वारा संदेहियों को पहचाना गया। संदेहियों ने पूंछताछ पर जुर्म स्वीकार किये तथा चोरी गये करीब 41000 रूपये के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए। साथ ही घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जप्त की गई। चोरी करने वाले दोनों अभियुक्त में दिनेश नाथ पिता हिसाबी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम टोरह थाना अमानगंज जिला पन्ना , अंगद नाथ पिता सोरवी नाथ उम्र 36 वर्ष निवासी टोरह थाना अमानगंज जिला पन्ना को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया कराया है।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर