
मुंबई,19 अप्रैल ( हि. स.) । सुबह की सैर को जा रही ग्रहणियों के गले से अचानक झटके से सोने की चेन अथवा अन्य कोई कीमती आभूषण छीन कर भागने वाले ईरानी टोली के दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।ठाणे पुलिस उप आयुक्त प्रशांत कदम ने आज वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में यह जानकारी देते हुए बताया कि 12मार्च 2025को वर्तक नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में यशोधनगर में रहने वाली 56वर्षीय गृहिणी वंदना प्रकाश माले जब अपने पति के साथ सुबह की सैर के लिए निकली थीं, कि अचानक दो अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से सोने की कीमती चेन छीन ली,जब विरोध किया तब धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मोटर साइकिल से फरार हो गए थे।इसके बाद उन्होंने वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।इस मामले के बाद वर्तक नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजकुमार बाघचवरे के मार्ग दर्शन में क्राइम पुलिस निरीक्षक मल्हारी कोकरे ने टीम गठित की थी ।इसके बाद पुलिस को तकनीकी आधार पर आरोपियों के चित्तलसर ,कपूरबाड़ी , खारीगांव , टोलनाका,मुंब्रा , डायघर ,मानपाड़ा से होकर अंबरनाथ जाने तक के भागने की खबर मिली थी।इसके बाद पुलिस ने कल्याण निवासी ईरानी टोली के 26वर्षीय जाफर यूसुफ जाफरी तथा 20वर्षीय संदीप गिरीशचंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों आरोपियों के पास से तीन ये90हजार के 6,, तोला 4ग्राम 75मिलीग्राम वजन के सोने की चेन तथा मंगल सूत्र बरामद किए गए है।साथ ही चोरी की सवा लाख रुपए की दो मोटर साइकिल और 15हजार के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।इस तरह कुल पांच लाख 25हजार 240रुपए का चोरी का सामान बरामद हुआ है।इनके विरुद्ध वर्तकनगर ,चित्तलसर कलवा,नवघर,और खड़क पाड़ा पुलिस स्टेशन में चोरी के अन्य 15मामले दर्ज किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
