Maharashtra

मोबाइल डाटा चोरी मामले में ठाणे पुलिस के 2 कांस्टेबल गिरफ्तार

मुंबई, 7मई ( हि. स.) । स्वयं के फायदे के लिए ठाणे शहर पुलिस के दो कांस्टेबल आकाश सोपान सुर्वे3816 नंबर तथा हर्षद लक्ष्मण परब 1018 नंबर को ठाणे पुलिस की सायबर क्राइम शाखा ने अपने कर्तव्य की अपेक्षा कर अपने पद और गरिमा का दुरपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।इनके साथ जिसे इन्होंने मोबाइल डाटा C.D.R./S.D.R.लोकेशन चोरी कर बेचा था, इसलिए आरोपी 28वर्षीय मोहम्मद सोहेल राजपूत सहित तीनों को गिरफ्तार कर 11मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय से आज बताया गया है कि ठाणे पुलिस आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पुलिस कांस्टेबल आकाश तथा हर्षद को 3मई 2025 को पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया था।

बताया जाता है कि ठाणे पुलिस आयुक्त द्वारा गंभीर अपराध के चलते दोनों पुलिस कांस्टेबल आकाश तथा हर्षद के निलंबन किए जाने के बाद ठाणे पुलिस ने 5मई 2025को रात दस बजे के दरम्यान ठाणे पुलिस की सायबर सेल ने दोनों गिरफ्तार कर माननीय ठाणे न्यायालय के समक्ष पेश किया था।माननीय न्यायालय द्वारा दोनों पुलिस सिपाही आकाश सोपान सुर्वे तथा हर्षद लक्ष्मण परब को 11 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top