CRIME

2.17 लाख रुपये से अधिक की जाली भारतीय करेंसी एवं नोट छापने के उपकरण सहित दो गिरफ्तार

टी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की बड़ी कार्रवाई

जयपुर, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नकली नोट छाप कर बाजार में सप्लाई कर रहे दो आरोपिताें मुकेश जाट (27) निवासी मोहन का बास हिंगोनिया थाना रेनवाल हाल विकास नगर विस्तार झोटवाड़ा एवं मोहन सैनी पुत्र बाबूलाल (28) निवासी मालीवाडा थाना कालवाड़ जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 17 हजार से अधिक के नकली नोट व नोट छापने में प्रयुक्त प्रिंटर एवं स्याही जब्त की है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को जानकारी मिली कि जयपुर शहर में कुछ लोग नकली नोट छाप कर बाजार में सप्लाई कर रहे हैं। इस सूचना को टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर विकसित किया गया। पुख्ता होने पर झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई कर आरोपित मुकेश जाट व मोहन सैनी को जाली नोटों का कारोबार करते पकड़ा गया। टीम ने आरोपिताें के पास से 500-500 रुपये के रूप में 434 एवं 100 रुपये के रूप में 7 कुल 2 लाख 17 हजार 700 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा एवं नोट छापने में प्रयुक्त प्रिंटर एवं स्याही बरामद की है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top