नालंदा,बिहारशरीफ 5 मई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास विहीन परिवारों के पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 15 मई तक बढ़ा दी गई है। ग्रामीण विकास विभाग ने उन लोगों को एक और मौका दिया है जो अब तक योजना के लिए अपना नाम दर्ज नहीं करा सके हैं। इस दौरान पात्र लाभार्थी अपना पंजीकरण करा कर योजना का लाभ ले सकते हैं।अब तक जिले में कुल 2 लाख 8 हजार 764 आवास विहीन परिवारों का पंजीकरण किया जा चुका है। इनमें से 1 लाख 85 हजार 915 परिवारों का पंजीकरण आवास सहायकों द्वारा किया गया है जबकि 22 हजार 849 लोगों ने स्वयं विभागीय पोर्टल पर अपनी जानकारी अपलोड की गयी है।
पंजीकृत के आंकड़ों के अनुसार, नूरसराय प्रखंड सर्वाधिक 22,817 आवास विहीन परिवारों के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद अस्थावां प्रखंड में 20,774 और इस्लामपुर प्रखंड में 16,161 परिवारों का सर्वे किया गया है।बताया जाता है कि सात साल बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की नई सूची तैयार की जा रही है। वही पंजीयन के आधार पर एक प्रतीक्षा सूची बनाई जाएगी जिसमें प्राथमिकता के आधार पर चयनित लाभार्थियों को पक्का मकान निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।ग्रामीण विकास विभाग ने अपील की है कि जो परिवार अब तक वंचित रह गए हैं, वे 15 मई से पहले अपना पंजीयन अवश्य करवा लें ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
