RAJASTHAN

राजस्थान में 2.23 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी, उदयपुर में 8.75 लाख लाभार्थी

राजस्थान में 2.23 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी, उदयपुर में 8.75 लाख लाभार्थी

उदयपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) ।

राजस्थान में अब तक 2 करोड़ 23 लाख आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जिससे लाखों लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला है।

लोकसभा सांसद मन्नालाल रावत द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने जानकारी दी कि 18 मार्च 2025 तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत देशभर में 36.86 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

उदयपुर में ढाई लाख से ज्यादा मरीजों को लाभ मिला था। उदयपुर जिले में 8.75 लाख, सलूंबर में 2.57 लाख और प्रतापगढ़ में 3.48 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इस योजना के तहत उदयपुर जिले में 2.67 लाख मरीजों पर 253.11 करोड़ रुपए, सलूंबर जिले में 12,236 मरीजों पर 14.13 करोड़ रुपए, प्रतापगढ़ जिले में 76,293 मरीजों पर 60.16 करोड़ रुपए खर्च किए गए। उन्होंने कहा, इस योजना के जरिए लाखों मरीजों को निशुल्क इलाज का लाभ मिला है और सरकार इसे और सुलभ बनाने के लिए प्रयासरत है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top