Uttrakhand

कुमाऊं विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह 16 दिसंबर को 

मदर्स हार्ट स्कूल के दीक्षांत समारोह में शामिल नन्हे बच्चे।
पत्रकार वार्ता में दीक्षांत समारोह की जानकारी देते कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, कुलसचिव एवं अन्य।

– 2 को मिलेगा डीएससी-डीएलिट, 201 को मिलेगा शोध उपाधि और 70 को मिलेगा पदक

नैनीताल, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह आगामी 16 दिसंबर को डीएसबी परिसर के एएन सिंह सभागार में आयोजित होगा। इस समारोह में कुल 201 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि, 2 विद्यार्थियों को डीएससी और डीलिट की मानद उपाधि, तथा 70 विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर राज्यपाल और कुलाधिपति सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल उपाधियां एवं पदक प्रदान करेंगे, जबकि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी समारोह में मौजूद रहेंगे।

कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बार पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले 201 शोधार्थियों में से 68 प्रतिशत बालिकाएं हैं। इनमें से 109 विद्यार्थी कला संकाय से और 60 विद्यार्थी विज्ञान संकाय से हैं। इसके अलावा 70 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 90 पदक दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह में 19,570 विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्रियां प्रतीकात्मक रूप से प्रदान की जाएंगी।

इस वर्ष, कुमाऊं विश्वविद्यालय के 14 जून 1975 को हुए पहले दीक्षांत समारोह में हिंदी की सुप्रसिद्ध कवयित्री महादेवी वर्मा ने दीक्षांत संबोधन दिया था। अब तक इस मंच पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह जैसी दिग्गज हस्तियों को मानद उपाधियां दी जा चुकी हैं।

इस वर्ष मानद उपाधि प्राप्त करने वाले सिने कलाकार ललित तिवारी, जो भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष और गीतकार प्रसून जोशी के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय के दूसरे पूर्व छात्र हैं, के साथ-साथ डॉ. अंचलेश कुमार और डॉ. विनीता फर्त्याल को भी डीएससी और डीएलिट की उपाधियां दी जाएंगी। कुलपति ने यह भी बताया कि अगले वर्ष से सभी स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उसी वर्ष डिग्रियां उपलब्ध कराई जाएंगी।

नैनीताल के ‘मदर्स हार्ट स्कूल’ में किंडरगार्टन छात्रों का दीक्षांत समारोह

द मदर हार्ट स्कूल में किंडरगार्टन के छात्रों का दीक्षांत समारोह-ग्रेजुएशन सेरेमनी बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस समारोह में बच्चों की उपलब्धियों को सराहा गया और उनकी अगली कक्षा के लिए तैयार होने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। प्रधानाचार्य नगमा परवेज ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इन बच्चों ने अपनी किंडरगार्टन की पढ़ाई पूरी कर अब प्राथमिक कक्षा में प्रवेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top