Bihar

मनाई गई महात्मा ज्योतिराव फूले की 198वीं जयंती

कार्यक्रम में शामिल लोग

भागलपुर, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के बिहपुर स्थित एनडीए कार्यालय में शुक्रवार को महात्मा ज्योतिराव फूले की 198वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर विहपुर के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ईं शैलेंद्र उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया। इस मौके पर ज्योतिराव फूले के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विधायक शैलेंद्र ने कहा कि वे एक भारतीय समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे।

उन्होंने 1873 में महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। महिलाओं, पिछड़े और अछूतों के उत्थान के लिये इन्होंने अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे। इसके पूर्व विधायक ने भागलपुर, बांका और नवगछिया भाजयुमो के प्रभारी रंजीत कुमार, बिहपुर विधानसभा बीएलए संयोजक ईं कुमार गौरव, रूपेश रूप, लक्ष्मण चौधरी,स दानंद, लालमोहन, सिंटू, अजय उर्प माटो और अजीत चौधरी आदि के साथ महात्मा ज्योतिराव फूले के चित्र में श्रद्धांजलि अर्पित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top