मुंबई, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । दहिसर के अवधुत नगर में चुनाव आयोग और पुलिस की टीम ने 1.43 करोड़ रुपये मूल्य का 1.95 किलोग्राम सोना जब्त किया है। इस मामले की गहन छानबीन चुनाव आयोग की टीम कर रही है।
दहिसर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी शीतल देशमुख के अनुसार चुनाव आयोग और पुलिस की टीम अवधुत नगर में आज वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार तलाशी लेते समय कार में 1.43 करोड़ रुपये मूल्य का 1.95 किलोग्राम सोना मिला, जिसे चुनाव आयोग ने जब्त कर लिया है। कार से बरामद सोना दहिसर पुलिस स्टेशन में लाया गया है और मामले की छानबीन जारी है। राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी जगह आचार संहिता का कठोरता से पालन किया जा रहा है।
—————————————–
(Udaipur Kiran) यादव