Bihar

पीएम आवास योजना के तहत195 परिवारों को मिला गृह प्रवेश

गृह स्वामी को चाभी देते डीडीसी

बिहारशरीफ 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । नालन्द जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री ग्रामीण अवास के तहत बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों और जिला मुख्यालय में लाभार्थियों का गृह प्रवेश एवं स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य 5559 के विरुद्ध अब तक 2429 लाभार्थियों को स्वीकृति दी गई है। इसके अतिरिक्त, 1888 परिवारों के लिए प्रथम किस्त की राशि जारी करने हेतु आदेश जारी किया गया है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान आवास पूर्ण करने वाले परिवारों में से अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के 79 और अन्य वर्ग के 116 लाभार्थियों को गृह प्रवेश के लिए प्रतीकात्मक चाभी दी गई। जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन उप विकास आयुक्त और डीआरडीए (जिला ग्रामीण विकास अभिकरण) के निदेशक द्वारा किया गया, जहां लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। प्रखंड स्तर पर सभी 20 प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।साथ हीं जिले के कुल लक्ष्य 5559 लाभार्थियों में से अब तक 2429 लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु स्वीकृत लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण सुनिश्चित किया गया।

(Udaipur Kiran) /प्रमोद

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top