Uttrakhand

पांच लाख रुपये का 192 टिन अवैध लीसा पकड़ा

वन विभाग की गिरफ्त में अवैध लीसे की तस्करी में प्रयुक्त गुप्त केबिन युक्त ट्रक।

नैनीताल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । वन विभाग की टीम ने ट्रक में गुप्त केबिन बनाकर ले जाया जा रहा 192 टिन अवैध लीसा पकड़ा है। इस लीसे की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। हालांकि वाहन चालक फरार हो गया।

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रानीबाग में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने यूके04सीए-5958 नंबर के एक ट्रक को रुकने का इशारा किया, तो ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका। इस पर टीम ने पीछा किया तो चालक ट्रक को कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें एक गुप्त केबिन मिला, जिसमें 192 टिन लीसा भरा हुआ था। टीम ने इस लीसे को जब्त कर लिया।

प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि पहाड़ में कहीं से भी वन उपज की तस्करी होने की स्थितियों के लिये रानीबाग चौकी पर 24 घंटे कार्मिकों की तैनाती कर वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही सूचना तंत्र को भी मजबूत किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top