RAJASTHAN

जेडीए के औचक निरीक्षण में 192 राजपत्रित अधिकारी मिले गैरहाजिर

जेडीए

जयपुर, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के दल ने शासन सचिव उर्मिला राजोरिया के नेतृत्व में मंगलवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजकीय कार्यालयों की बायोमैट्रिक उपस्थिति की जांच की गई।

जांच के दाैरान इन विभागों के कुल 273 राजपत्रित में से 192 राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए जो प्रतिशत की दृष्टि से 70.32 प्रतिशत रहा। कुल 357 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 236 कर्मचारी अनुपस्थित मिले जो प्रतिशत की दृष्टि से 66.10 रहा। अनुपस्थित कार्मिकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निरीक्षण दल द्वारा उच्चस्तर पर रिपोर्ट पेश की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के सदस्य उप शासन सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) रमेश चंद परेवा, उप शासन सचिव मेघराज पंवार, अनुभागधिकारी महेंद्र कुमार सरावता एवं सहायक अनुभागधिकारी चेना राम भदाला भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top