Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के सुकमा में  19 नक्सली गिरफ्तार

19 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने नक्‍सलवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें कुल 19 नक्‍सलियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी जगरगुंडा क्षेत्र में की गई, जो नक्‍सल गतिविधियों के लिए जाना जाता है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना भेज्जी के ग्राम भण्डारपदर में साेमवार काे जिला पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त टीम ने अभियान हेतु ग्राम भण्डारपदर, गोमपाड़ की ओर रवाना हुआ था। पुलिस की संयुक्त पार्टी द्वारा ग्राम भण्डारपदर के जंगल की घेराबंदी करने पर 5 नक्सलियाें काे गिरफ्तार किया गया। जिसमें वंजाम आयता पिता स्व. वंजाम पोज्जा उ (जनमिलिशिया सदस्य) ,. पोड़ियाम कोसा पिता स्व. पोड़ियाम मासा (जनमिलिशिया सदस्य) , सोड़ी आयता पिता सोड़ी कोसा (जनमिलिशिया सदस्य) , सोड़ी हड़मा पिता सोड़ी धुड़वा (जनमिलिशिया सदस्य) एवं पोड़ियाम पोज्जा पिता पोड़ियाम मासा (भण्डारपदर जनताना सरकार उपाध्यक्ष) शामिल है। गिरफ्तार सभी नक्सली ग्राम भण्डारपदर थाना भेज्जी जिला सुकमा के है। सभी नक्सलियाें के विरूद्ध थाना भेज्जी में दर्ज अपराध किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियाें काे आज मंगलवार काे न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।

इसी तरह थाना जगरगुण्डा से पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम साेमवार काे नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम तुमालपाड़ व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान तुमालपाड़ केे जंगल-पहाड़ी के पास घेराबंदी कर 14 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिसमें बारसे हड़मा पिता मंगडू (मिलिशिया कमाण्डर 1 लाख का ईनामी) , बारसे हिंगा पिता सोमड़ा (मिलिशिया सदस्य) , हेमला मंगडू पिता धुरवा उर्फ धुड़वा (मिलिशिया सदस्य) , बारसे नागेश पिता हुंगा (सीएनएम कमाण्डर 1 लाख का ईनामी) , बारसे जोगा पिता कोंदा ( मिलिशिया सदस्य), मड़कम राकेश पिता जोगा (कमेटी सदस्य) , हेमला जीतू पिता स्व. हुंगा (सीएनएम कमाण्डर 1 लाख का ईनामी ) , बारसे मंगडू पिता स्व. सुक्का (मिलिशिया सदस्य पुवर्ती आरपीसी) , बारसे हिंगा पिता हुंगा (मिलिशिया सदस्य) , माड़वी हड़मा पिता मंगडू (मिलिशिया सदस्य) , मड़कम आयतू पिता स्व. नंदा (कमेटी सदस्य) 12.मड़कम हिंगा पिता सुक्का (मिलिशिया सदस्य) , माड़वी नंदा पिता हिड़मा (मिलिशिया सदस्य) एवं बारसे देवा पिता भीमा (सरकार कमेटी सदस्य) शामिल है। गिरफ्तार सभी नक्सली पूवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा के रहने वाले हैं। पूछताछ में सभी नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना स्वीकार किया है।

गिरफ्तार नक्सली के कब्जे से विस्फाेटक सामग्री बरामद

गिरफ्तार नक्सली बारसे हड़मा के कब्जे से बारूद करीबन 300 ग्राम, टाईगर बम , माचिस , जिलेटिन राड , लाल रंग का कोडेक्स वायर लगभग 2.50 मीटर, पेंसिल सेल , बिजली के तार एवं डेटोनेटर बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ थाना जगरगुण्डा में अपराध पंजीबद्ध कर सभी नक्सलियों के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत आज मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया गया है। कुल 19 नक्सलियाें को गिरफ्तार करने में थाना भेज्जी, जगरगुण्डा पुलिस बल, डीआरजी, 219, 150 वाहिनी सीआरपीएफ, एवं 201 वाहिनी कोबरा का याेगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top