HimachalPradesh

सिरमौर में दो जगह 19 लीटर अवैध शराब बरामद, केस दर्ज

Crime

नाहन, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिरमौर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान छेड़े हुए है और इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से 19 लीटर अवैध शराब बरामद की। मिली जानकारी के अनुसार पोंटा क्षेत्र के पुरुवाला थाने में गुप्त सुचना के आधार पर गांव नारीवाला में शिवमंदिर के पास एक व्यक्ति सुनील कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी खारा तहसील पोंटा आयु 32 वर्ष के कब्जे से रबड़ की ट्यूब के अंदर से 15 लीटर अवैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की वहीं अन्य दूसरे मामले में पुलिस थाना रेणुकाजी पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सुचना के आधार पर खेरी चेंगल सड़क पर एक व्यक्तिसम प्रकाश उर्फ़ सही राम निवासी गांव खेरी चेंगल के कब्जे से प्लास्टिक केनी में रखी अवैध शराब बरामद की। दोनों मामलों में दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामले दर्ज किये गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top