
झाबुआ, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के रानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छायन खुर्द में एक रिहायशी मकान में छुपा कर रखी गई करीब 9240 बल्क लीटर (770 पेटी) अंग्रेजी शराब मिली है, जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। पुलिस जानकारी अनुसार मौका देखकर शराब कारोबारी अपने घर से भाग खड़ा हुआ, किंतु उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 19 लाख 25 हजार रुपए बताई गई है।
उक्त प्रकरण में जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव ने रविवार को बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि रानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी मोरडुंडिया के ग्राम छायन खुर्द में विनेश उर्फ विनोद डामोर के घर में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बैचने हेतु छुपा कर रखी हुई है। मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राणापुर को कार्यवाही का निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी रानापुर निरीक्षक दिनेश रावत द्वारा थाना राणापुर, चौकी मोरडुंडिया, कंजावानी और कुंदनपुर की पुलिस टीम लेकर निर्दिष्ट स्थान चौकी मोरडुंडिया क्षेत्र के ग्राम छायन खुर्द में विनेश उर्फ विनोद डामोर के मकान में पहुंचे। जब वहां तलाशी ली गई तो उक्त कारोबारी द्वारा बैचने हेतु रखी हुई माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 770 पेटीया जिसमें करीब 9240 बल्क लीटर शराब पाई गई। जिसे बरामद कर लिया गया, किंतु आरोपित विनेश उर्फ विनोद डामोर निवासी छायन खुर्द मोके से फरार हो गया।
पुलिस द्वारा फरार आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत् थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 127/2025 एवं आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 19,25,000 रुपए है।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा
