देहरादून/ बागेश्वर 07अक्टूबर, (Udaipur Kiran) । डीएम आशीष भटगांई के निर्देशानुसार एडीएम एनएस नबियाल की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सभागार में जनसुनवाई के लिए जनता दरबार आयोजित किया गया। इस जनता दरबार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत, मुआवजा आदि से संबंधित 19 शिकायतें दर्ज हुईं। एडीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी का कहना है कि सभी अधिकारी शिकायतों के निस्तारण के लिए पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जनता दरबार में पूरन चंद्र निवासी कांडाधार ने पुस्तैनी जमीन पर पड़ोसी के अतिक्रमण किए जाने की शिकायत करते हुए उचित न्याय दिलाने की मांग की। एडीएम ने एसडीएम को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कठायतबाड़ा निवासियों द्वारा कंट्रीवाइड विद्यालय के पास के गुजरने वाले नाले के पानी निकासी का उचित प्रबंधन न होने की शिकायत करते हुए नाले का पानी घरों में घुसने व आवासी भवनों को खतरा बताते हुए उचित कार्यवाही की मांग की। एडीएम ने सिंचाई विभाग को मौका मुआयना कर तत्कालिक रूप से सुरक्षात्मक कार्य करते हुए जलनिकास के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके लिए 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
बोरगांव देवलधार निवासी प्रेम बल्लभ पांडे ने अल्मोड़ा मैग्नेसाइट से सेवानिवृत्त के अवशेष देयकों का भुगतान कराने का अनुरोध किया गया, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
छाती उरेडा गांव के निवासी हरीश चंद्र ने वृद्धावस्था पेंशन लगवाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर एडीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कुंदन सिंह निवासी डोबा ने गांव के लिए स्वीकृति स्वास्थ्य केंद्र के लिए अपनी भूमि दान देने की बात करते हुए इस हेतु अग्रिम कार्यवाही करने की मांग पर एडीएम ने सीएमओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
रमेश प्रकाश पर्वतीय ने नगर क्षेत्र अंतर्गत पुलों में सुरक्षा के दृष्टिगत जालियां लगवाने व बिलौना रोडवेज बस अड्डे के पास पुराने विद्युत पोलों से खतरा बताते हुए नये पोल लगाने का अनुरोध किया गया, जिस पर ईई लोनिवि व विद्युत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बसंत सिंह निवासी पगना ने खडिया खदान से आवासीय भवन को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की, जिस पर खनन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार में गापानी और कमेटपानी के साथ ही जुनायल के ग्रामीणों ने सड़क संबंधी समस्या रखा। वहीं विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी व अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग की। इसके उपरांत अपर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की।
अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए शिकायतकर्ता से भी वार्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की निंरतर शासन स्तर पर भी मॉनिटरिंग होती है। अधिकारी अपने स्तर पर प्रतिदिन पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही होगी।
जनता दरबार में सीएमओ डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, एसडीएम मोनिका, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, ईई विद्युत मो. अफजाल, लोनिवि एके पटेल, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, खनन अधिकारी जिज्ञासा बिष्ट आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र