BUSINESS

निर्माण सामग्री पर 18वां वैश्विक सम्मेलन यशोभूमि में होगा आयोजित

कार्यक्रम के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

-इस अवसर पर गोयल एनसीबी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार करेंगे प्रदान

नई दिल्ली, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीमेंट, कंक्रीट और निर्माण सामग्री पर राष्ट्रीय सीमेंट एवं भवन सामग्री परिषद का 18वां अंतरराष्‍ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी 27 से 29 नवंबर, तक नई दिल्ली स्थित यशोभूमि, इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) द्वारका में आयोजित किया जाएगा। इसका आयो‍जन राष्ट्रीय सीमेंट एवं भवन सामग्री परिषद (एनसीबी) द्वारा किया जाएगा।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 27 नवंबर को 18वें राष्ट्रीय सीमेंट एवं भवन सामग्री परिषद के अंतरराष्‍ट्रीय सम्मेलन में एक विशेष सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। गोयल सीमेंट और कंक्रीट क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए एनसीबी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।

मंत्रालय के मुताबिक इस कार्यक्रम में विश्‍वभर के विशेषज्ञ और हितधारक, सीमेंट और निर्माण सामग्री क्षेत्र में नवाचारों और स्थिरता पर चर्चा के लिए एक साथ आएंगे। इस सम्मेलन में एक व्यापक कार्यक्रम होगा, जिसमें शिक्षा और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा पैनल चर्चा और मुख्य भाषण के साथ-साथ 220 तकनीकी शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। यह कार्यक्रम प्रमुख उद्योगपतियों, नीति निर्माताओं, इंजीनियरों, शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों को एक साथ आने और सीमेंट और निर्माण सामग्री क्षेत्र में सतत विकास और नवाचार की दिशा में मार्ग तैयार करना है। इसका मकसद स्वच्छ उत्पादन, कुशल संसाधन उपयोग और स्थिरता पर अपने फोकस के साथ, सम्मेलन का उद्देश्य उद्योग को हरित भविष्य की ओर ले जाना है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top