Assam

होजाई में 18वें असम योग महोत्सव का होगा आयोजन

– रामकृष्ण मिशन आश्रम, रांची, के स्वामी भवेशानंद महाराज को स्वामी शिवानंद सरस्वती योग प्रेरणा पुरस्कार

होजाई (असम), 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 18वां योग महोत्सव 12 दिसंबर से 12 जनवरी तक असम के विभिन्न जिलों में एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम के साथ आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम श्रीमंत शंकरदेव नगर जिले के होजाई शहर में जुगल किशोर केडिया भवन में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असम के जल संसाधन, संसदीय कार्य और सूचना मंत्री जनसंपर्क, मुद्रण, सामाजिक न्याय आदि पीयूष हजारिका शामिल होंगे।

योग महोत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनबेंद्र दत्त चौधरी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में असम सरकार के छात्र एवं युवा कल्याण विभाग के सदस्य सचिव गीतार्थ गोस्वामी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिबू मिश्रा, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, स्वामी भवेशानंद महाराज, होजाई जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती, भारतीय योग संस्कृति और योग चिकित्सा केंद्र, गुवाहाटी के सचिव प्रफुल्ल बर्मन, पांडु कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शांतनु रॉय चौधरी, योगाचार्य सुभाशीष कोर भारतीय योग संस्कृति और योग चिकित्सा केंद्र, गुवाहाटी के संस्थापक अध्यक्ष आदि उपस्थित रहेंगे। मुख्य पुरस्कारों के साथ-साथ योग के क्षेत्र में सेवा देने वाले असम के विभिन्न जिलों के 17 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को समारोह में विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही, असम के विभिन्न जिलों में विभिन्न संस्थानों में एक महीने तक सामाजिक, आध्यात्मिक और मानसिक शक्ति विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top