दक्षिण सलमारा-मानकाचर (असम), 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मानकाचर में पुलिस ने 1879 ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास के नेतृत्व में मानकाचर पुलिस की एक टीम ने मानकाचर थाना क्षेत्र के झाउडांडा गांव के आक्कास मंडल (52) के घर पर छापा मारा।
पुलिस ने छापेमारी में करीब 1879 ग्राम वजन के संदिग्ध गांजे के 16 बंडल जब्त किए। घटना के सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश