Chhattisgarh

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 1876 परीक्षार्थी शामिल हुए

माडल स्कूल के बाहर बच्चों के साथ खड़े हुए पालक।

धमतरी, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए रविवार को धमतरी जिले के 8 केन्द्रों में परीक्षा ली गई। जिसके लिए 2500 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 1876 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 624 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में आए कठिन प्रश्नों में नन्हें विद्यार्थी को उलझे रहे।शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए रविवार को जिले के आठ परीक्षा केन्द्रों में मॉडल इंग्लिश स्कूल, मेनोनाइट इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल, सर्वोदय उमावि, मेनोनाइट हिन्दी उमावि, स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट हिन्दी उमावि, नूतन उमावि में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विमल कुमार साहू ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 1876 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 624 अनुपस्थित रहे।

ऐसे प्रश्न पूछे गए: भूमकाल क्या था? छत्तीसगढ़ के कौन से अनाज को गरीबों का अनाज कहा जाता है? छत्तीसगढ़ में कौन सा प्रसिद्ध जलप्रपात है? गुरूघासी दास विश्वविद्यालय कहां स्थित है? छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं? मंदिर की नगरी किसे कहा जाता है? नाच न जाने आंगन टेढ़ा का सही अर्थ क्या है? किस वस्तु द्वारा कौन सी गति करने पर ध्वनि उत्पन्न होती है? दृष्टिबाधित लोग किसका उपयोग करके पढ़-लिख सकते हैं? कौन सा खाद्य पदार्थ फाइबर प्रदान करता है? मनुष्यों में पाचन क्रिया कहां से शुरू होती है? त्रिज्या 18 सेमी और ऊंचाई 25 सेमी बेलन का वक्र, क्षेत्रफल और पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या होगा? जैसे प्रश्न से परीक्षार्थी उलझे रहे। कई प्रश्न सरल भी थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top