मुरादाबाद, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद नगर निगम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए वार्ड-स्तरीय त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च रैंकिंग पाने के लिए वार्ड स्तरीय 18 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने मंगलवार को बताया कि इन टीमों में अध्यक्ष के रूप में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, वार्ड के सेनेटरी सुपरवाइजर, आइईसी टीम के सुपरवाइजर और डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाली एजेंसी के सुपरवाइजर सम्मिलित किए गए हैं। प्रत्येक वार्ड में निगरानी के लिए 18 पर्यवेक्षण अधिकारी तैनात किए गए हैं। यह अधिकारी प्रतिदिन महानगर के स्वच्छता मानकों, नगर के सभी वार्डों में स्वच्छता, नाले-नाली सफाई, गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करने, प्रतिबंधित पाॅलीथिन, वार्ड सुंदरीकरण और नागरिक सहभागिता जैसे बिंदुओं का निरीक्षण करेंगे। इसकी रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपी जाएगी।
इसके अलावा स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में पार्षदों और स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों के साथ समन्वय करते हुए वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, वाल पेंटिंग, पौधरोपण, वार्ड सुंदरीकरण और नागरिक सहभागिता को शत-प्रतिशत किया जाए। दिसंबर या जनवरी में कभी भारत सरकार की टीम औचक रूप से शहर की स्वच्छता का जायजा और जनता का फीडबैक लेने आ सकती है
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल