Maharashtra

रायगढ़ जिले में पिकनिक मनाने आए थे 18 छात्र फूड प्वाइजनिंग का शिकार, इलाज जारी

मुंबई, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के रायगढ़ में रविवार को पिकनिक मनाने आए 18 छात्र फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए है। इन सभी छात्रों को इलाज के लिए पोलादपुर स्थित ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पोलादपुर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु कर दिया है।

पुलिस के अनुसार जालना जिले के न्यू हाई स्कूल के 150 छात्र स्कूल की तरफ से आयोजित पिकनिक मनाने रायगढ़ के महाबलेश्वर आए हुए थे। इनमें से 18 छात्रों को उल्टी, पेट खराब, शरीर के कंपकंपी और तेज सिरदर्द होने लगा। इससे स्कूल के स्टाफ ने इन छात्रों को महाड ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल के डॉ. शंतनू डोईफोडे ने बताया कि की सभी छात्रों की हालत स्थिर है। अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टर का कहना है की उनकी हालत अब ठीक है. जल्द ही सभी छात्रों की छुट्टी कर दी जाएगी। विद्यालय के शिक्षक प्रकाश बंसीधर ने बताया कि महाबलेश्वर में छात्रों ने तली हुई चीजें और कुछ ग्रामीण ठंडे पेय का सेवन किया था। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top