Haryana

हरियाणा के 18 छात्र आरआईएमसी की लिखित परीक्षा पास कर साक्षात्कार में हुए शामिल

चंडीगढ़, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) ने जुलाई 2025 में शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए कॉलेज ज्वाइन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। आरआईएमसी, 1922 में स्थापित एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जिसका लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करना और भारतीय सेना के लिए भावी नेताओं को तैयार करना है।

सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि लिखित परीक्षा एक दिसंबर 2024 को आयोजित की गई। इसके बाद 08 अप्रैल 2025 को सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग, पंचकूला में साक्षात्कार आयोजित किया गया। इच्छुक उम्मीदवारों की मौखिक परीक्षा सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में राज्य चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई थी।

बोर्ड के अन्य सदस्यों में लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ गुप्ता, मेजर चिराग और एनसीसी (उच्च शिक्षा विभाग) के संयुक्त निदेशक डॉ अजीत सिंह शामिल थे। आरआईएमसी लिखित परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले हरियाणा के कुल 18 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार सत्र में भाग लिया। चयन बोर्ड ने आगे की प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आरआईएमसी, देहरादून के कमांडेंट को भेजने की सिफारिश की है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top