हरिद्वार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2023 तीन सत्रों में पूर्ण हो गयी। परीक्षा का आयोजन 26 अक्तूबर को दो और 27 अक्तूबर को एक सत्र में किया गया। परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी के चार परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी। उक्त परीक्षा के तीसरे सत्र में 18 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में पंजीकृत कुल 2192 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 26 अक्तूबर को प्रथम सत्र में 1872 परीक्षार्थियों और द्वितीय सत्र में 1846 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 27 अक्तूबर को 1811 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला