Haryana

सोनीपत में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 18 लाख की साइबर ठगी

सांकेतिक फोटो साइबर

सोनीपत, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर एक

व्यक्ति से 18 लाख रुपए ठग लिए। टेलीग्राम पर गूगल टास्क के नाम से पहले छोटी राशि

का लाभ दिखाकर पीड़ित को फंसाया गया, फिर बड़ी रकम ऐंठ ली गई। पुलिस ने रविवार काे साइबर थाने

में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत के गांव सेरसा

निवासी पीड़ित राहुल खत्री ने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें टेलीग्राम

के जरिए वर्क फ्रॉम होम का ऑफर था। ठगों ने गूगल टास्क के नाम पर पैसे कमाने का झांसा

दिया और प्रति टास्क 50 रुपए देने का वादा किया। शुरुआत में 2,000 रुपए के टास्क पर

2,800 रुपए देकर भरोसा जीता। इसके बाद एक मार्च से पांच मार्च 2025 के बीच बहानों से

18 लाख रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए।

पीड़ित को बताया गया कि उनके खाते में 25.71 लाख रुपए हैं,

लेकिन निकासी के लिए लार्ज चैनल खोलने हेतु 7.71 लाख रुपए और देने होंगे। कुल 34 ट्रांजैक्शन

में एक्सिस, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी, एसबीआई, यस बैंक जैसे खातों में पैसे ट्रांसफर

हुए। जब राशि वापस नहीं मिली, तो राहुल ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत की। पुलिस

ने मामला दर्ज कर बैंक स्टेटमेंट, टेलीग्राम स्क्रीनशॉट और मैसेज के आधार पर जांच शुरू

की। साइबर क्राइम थाना सोनीपत के अनुसार, ठगों की पहचान और राशि की रिकवरी के प्रयास

जारी हैं।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top