अहमदाबाद, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुजरात के 18 आईएएस और 8 आईपीएस अधिकारियों की बदली कर दी गई है। तीन अधिकारियों राजीव टोपनो, जयंती रवि और टी. नटराजन का डेप्युटेशन पूरा होने पर उन्हें गुजरात बुला लिया गया है। अतिरिक्त गृह सचिव एके राकेश के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें एक्सटेंशन नहीं दिया गया है। इससे उनके विभाग का अतिरिक्त चार्ज मनोज कुमार दास को सौंपा गया है। बदली में अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रधान सचिव स्तर के अधिकारियों का समावेाश है।
राज्य के कुल 18 आईएएस अधिकारियों की बदली की गई है। इसमें सुनैना तोमर, मनोज कुमार दास, जयंती रवि, पी स्वरूप, अंजु शर्मा, एस जे हैदर, जगदीश प्रसाद गुप्ता, डॉ टी नटराजन, राजीव टोपनो, राकेश शंकर, के के निराला, राजेश मांजू, ए एम शर्मा, ममता वर्मा और मुकेश कुमार का समावेश है। इसमें जयंती रवि को राजस्व विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। डेप्युटेश पूरा करने के बाद जयंती रवि पुदुचेरी से गुजरात वापस लौटी हैं। हाल में के कैलासनाथन को पुडुचेरी का एलजी बनाया गया था। इस तरह दोनों अधिकारियों की अदला-बदली की गई है।
इसके अलावा मनोज कुमार दास की फिर से मुख्यमंत्री कार्यालय में वापस बुलाया गया है। उन्हें मुख्यमंत्री का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। इसके अलावा 8 आईपीएस अधिकारियों की भी बदली की गई हे। इसमें राजू भार्गव, विकास सुंदा, बिशाखा जैन, राघव जैन, जीतेन्द्र मुरारीलाल अग्रवाल, डॉ निधि ठाकुर, कोरुकोन्डा सिद्धार्थ और जे ए पटेल शामिल हैं। राजकोट गेमजोन अग्निकांड के समय राजकोट के पुलिस आयुक्त रहे राजू भार्गव को आर्म्ड यूनिट का एडीजीपी बनाया गया है।
किसे कहां से कहा भेजा गया
सुनैना तोमर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता से हायर टेक्निकल एजुकेशन, मनोज कुमार दास राजस्व से मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव, जयंती रवि को डेप्युटेशन से राजस्व, डॉ अंजु शर्मा को श्रम एवं रोजगार से कृषि व किसान कल्याण, एस.जे. हैदर को उद्योग एवं खान से ऊर्जा एवं पेट्रोलियम, टी नटराजन को डेप्युटेशन से चीफ स्टेट टैक्स कमिश्नर, ममता वर्मा ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल से उद्योग और खान, मुकेश कुमार को उच्च टेक्निकल शिक्षा से प्राथमिक शिक्षा, राजीव टोपनो को डेप्युटेशन से चीफ स्टेट टैक्स कमिश्नर, एम मुरलीकृष्णा को ट्राइबल डेवलपमेंट से स्टेट इलेक्शन कमिश्नर ओएसडी, विनोद राव को प्राथमिक शिक्षा से श्रम और रोजगार विभाग, अनुपम आनंद को लेबर कमिश्नर से ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और जीएसआरटीसी का एमडी, राजेश मांजू को राज्यपाल का प्रधान सचिव से राजस्व आयुक्त, राकेश शंकर को जीएडी सचिव से महिला और बाल कल्याण का आयुक्त, केके निराला को महिला और बाल कल्याण आयुक्त से वित्ता विभाग में खर्च शाखा के सचिव, ए.एम. शर्मा को जीएसआरटीसी वाइस चेयरमैन से राज्यपाल का प्रधान सचिव और जेपी गुप्ता को वित्त विभाग से ट्राइबल डेवलपमेंट विभाग का एसीएस बनाया गया है।
8 आईपीएस अधिकारी
पोस्टिंग की राह देख रहे राजू भार्गव को आर्म्ड युनिट का एडीजीपी बनाया गया है। इसके अलावा राज्यपाल के एडीसी रहे विकास सुंदा को वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया है। पोस्टिंग की वेट कर रही विशाखा जैन को एसआरपीएफ का कमान्डेंट ग्रुप 4 बनाया गया है। राघव जैन को राजकोट मध्यस्थ जेल का सुपरिटेंडेंट, जीतेन्द्र मुरारीलाल अग्रवाल को गांधीनगर स्टेट ट्रैफिक ब्रांच-1 का एसपी, निधि ठाकुर को वडोदरा मध्यस्थ जेल का सुपरिटेंडेंट, कोरुकोन्डा सिद्धार्थ को राज्यपाल का एडीसी और जे ए पटेल को स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो का एसपी बनाया गया है।
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय / आकाश कुमार राय