मनसेहरा (पाकिस्तान), 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी पाकिस्तान में शादी के मेहमानों को लेकर जा रही एक बस मंगलवार को सिंधु नदी में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की खबर है। सरकार के प्रवक्ता फैजुल्ला फरकान ने कहा है कि यह हादसा गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में हुआ। उन्होंने बताया कि सवारियों से भरी बस पंजाब प्रांत के शहर चकवाल की ओर जा रही थी।
प्रवक्ता फैजुल्ला फरकान ने कहा कि शवों की तलाश जारी है और अब तक केवल एक महिला जीवित पाई गई है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना का कारण क्या था और अधिकारियों को अभी तक एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति का बयान दर्ज करना बाकी है।
हादसे को लेकर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने तथा लापता यात्रियों को खोजने के प्रयासों को गति देने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय