Chhattisgarh

तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर 18 मवेशियों की मौत

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री की पत्रकार वार्ता

बिलासपुर/रायपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में दर्रीघाट के पास आज सुबह निर्माणाधीन सड़क पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने मवेशियों को रौंद डाला। घटना में 18 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सड़क हादसे की वारदात के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के दर्रीघाट से कोरबा की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर मवेशियों की बिछी लाशों को देखकर ग्रामीण दंग रह गए। वहीं कई घायल मवेशी तड़प रहे थे। घटना की सूचना ग्रामीणों ने मस्तूरी पुलिस और गौ रक्षकों को दी, जिसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। घायल मवेशियों को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस से जमकर बहसबाजी की। अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। मस्तूरी पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top