नई दिल्ली, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य जिले की स्पेशल स्टाफ ने दाे स्थानाें से जुआ खेलने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 12.2 लाख रुपये नकद, 19 मोबाइल फोन, आठ गड्डी ताश के पत्ते व सट्टा पर्ची आदि बरामद किया है।
मध्य जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गुरुवार को वेस्ट पटेल नगर व गली हनुमान मंदिर, नबी करीम में गैंबलिंग रैकेट चलने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दोनों स्थानों पर छापेमारी की और लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान वेस्ट पटेल नगर से 13 को लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें संगठित रूप से रैकेट चलाने वाले सरगना रोहित महाजन व यशपाल उर्फ सोनू के अलावा संपत्ति मालिक पंकज भी शामिल हैं। उन्हाेंने बताया एक अन्य मामले में पुलिस ने गली हनुमान मंदिर, नबी करीम में छापा मार पांच लाेगाें काे जुआ खेलने के आराेप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी